रामपुर:करोड़ों रुपये की लागत से इंटर लॉकिंग मार्ग को बने हुए छह माह भी नहीं बीते कि मानसून की पहली बारिश नहीं झेल पाई. सात सौ मीटर की बनी सड़क में आधी इंटरलॉकिंग सड़क दीवार समेत भरभराकर गिर गई. मार्ग के निर्माण में मानक का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया था. सड़क की दीवार गिरने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए नगर पालिका महिला अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
रामपुर: करोड़ों का सड़क घोटाला, चेयरमैन समेत 4 पर मुकदमा दर्ज - रामपुर में इंटर लॉकिंग सड़क बारिश में ध्वस्त
उत्तर प्रदेश के रामपुर में करोड़ों रुपये की लागत से बने इंटरलॉकिंग सड़क बारिश में ध्वस्त हो गई. वहीं जांच के बाद नगर पालिका महिला अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
चेयरमैन समेत 4 पर मुकदमा दर्ज.
नगर पालिका अध्यक्ष समेत चार पर मुकदमा दर्ज
- नगर पालिका ने आदर्श नगर योजना के अंतर्गत 700 मीटर इंटरलॉकिंग मॉर्ग का निर्माण तीन करोड़ 24 लाख की लागत से कराया है.
- यह मॉर्ग मानसून की पहली बारिश को नहीं झेल पाया.
- इतना ही नहीं प्रकाश के लिए लगाए गए बिजली पोल भी जगह-जगह गिर गए हैं.
- नगरवासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मॉर्ग के निर्माण में सीमेंट, सरिया समेत अन्य सामग्री की मानक के विपरीत लगाया गया है.
- सड़क निर्माण के समय भी लोगों द्वारा घटिया सामग्री को लेकर सवाल खड़े किए गए थे.
- नगर पालिका के कुछ अधिकारी जनप्रतिनिधि ने उन आरोपों को नकार दिया था.
- एडीएम ने सड़क का मौके में जाकर मुआयना कर मामले में चार सदस्यों की टीम बनाकर शासन स्तर से इसकी जांच कराई.
- अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए नगर पालिका महिला अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.