उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आजम खान पर ली चुटकी, कहा-रामपुर में पहले निजी लोगों का शासन था - दिल्ली में कर्टेन रेजर सेरेमनी

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna press conference) ने भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के कार्यालय पर प्रेस कान्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जनपद में हुए विकास कार्यों को लोगों के सामने रखा.

Etv Bharat
रामपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का प्रेस कॉन्फ्रेस

By

Published : Nov 23, 2022, 3:45 PM IST

रामपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना के कार्यालय पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna press conference) ने बुधवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने रामपुर में सरकार द्वारा कराए गए करोड़ों के विकास कार्यों का गिनाया. वहीं, आजम खान पर निशाना साधते उन्होंने कहा कि पहले यहां कानून का शासन नहीं था. निजी लोगों का शासन था. उन्होंने कहा कि इस बार जब भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना जीतकर विधानसभा में जाएंगे तो रामपुर के विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा.

रामपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का प्रेस कॉन्फ्रेस

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली में कर्टेन रेजर सेरेमनी आयोजित की गई थी, जिसमें 10 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट उत्तर प्रदेश में आने के लिए प्रयासरत हैं. इसके लिए अब तक 40 देशों से संपर्क हो चुका है. जिसमें से 21 देशों ने रेस्पॉन्स भी किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून ववस्था की स्थिति बेहतर हुई है. जो लोग पहले उत्तर प्रदेश से भागना चाहते थे आज वे लोग उत्तर प्रदेश में अपना कारोबार करना चाहते हैं.

सुरेश खन्ना ने कहा कि रामपुर में पिछले 5 सालों में करोड़ों के विकास कार्य हुए हैं. अगर जनता भाजपा के प्रत्याशी को यहां से विजयी बनाती है तो रामपुर के विकास का पहिया तेजी से घूमेगा. भाजपा चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले और रामपुर में इंडस्ट्रीज लगे. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आजम खान का नाम लिए बगैर कहा कि रामपुर की जो परिस्थिति रही है यह सब लोगों को मालूम है. यहां तो कानून का शासन नहीं था, यहां तो निजी लोगों का शासन था. अखिलेश यादव के 'भाजपा समाजवादी परिवार की फिक्र करती है' के बयान पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो सबकी फिक्र करती है, हम तो सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं.


यह भी पढ़ें:अक्टूबर में 13911 करोड़ का राजस्व मिला, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details