रामपुरः वित्त मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार को रामपुर पहुंचे. एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के लिए वोट की अपील की. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी कटाक्ष किया. सुरेश खन्ना ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक फ्यूज़ ट्रांसफार्मर है, इससे न बल्ब जलेगा न पंखा चलेगा और न ही ट्यूबवेल चलेगा. भाजपा चालू ट्रांसफार्मर है, इससे सब कुछ चलेगा. अग्निपथ बवाल पर सुरेश खन्ना ने कहा कि किसी के बहकावे में न आएं यह उनके भविष्य के लिए है.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहां आज प्रत्येक व्यक्ति विकास चाहता है, क्योंकि उससे सीधा-सीधा रोजगार भी जुड़ा हुआ है. लोगों को रोजगार और डेवलपमेंट चाहिए और वह सत्ता पक्ष की पार्टी ही दे सकती है. सुरेश खन्ना ने कहा अगर आप फ्यूज ट्रांसफार्मर से अपना तार जोड़ेंगे आप का न बल्ब जलेगा, न आपका पंखा चलेगा और न ही ट्यूबवेल चलेगा. वहीं, अगर चालू ट्रांसफार्मर से आप अपना तार जोड़ेंगे तो आपका बल्ब भी जलेगा, पंखा भी चलेगा और आपका ट्यूबवेल भी चलेगा. भारतीय जनता पार्टी चालू ट्रांसफार्मर है, इस समय चलने वाला ट्रांसफार्मर है अगर आप इसे अपना संबंध जोड़ेंगे और इसको बढ़ावा देंगे तब ही विकास होगा.