उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में महिला सिपाही की सड़क हादसे में मौत, थानाध्यक्ष पर लगा शोषण का आरोप - थानाध्यक्ष पर लगा शोषण का आरोप

रामपुर के थाना भोट में तैनात महिला कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. कांस्टेबल 3 महीने की प्रेगनेंट थी. थाने की कई महिला कांस्टेबल ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार पर महिला कांस्टेबल के साथ शोषण करने का आरोप लगाई हैं.

etv bharat
थानाध्यक्ष पर लगा शोषण का आरोप

By

Published : May 29, 2022, 4:39 PM IST

रामपुरः जिले के भोट थाना में तैनात महिला कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वो 3 महीने की प्रेगनेंट थी. थाने की कई महिला कांस्टेबलों ने थानाध्यक्ष पर शोषण का आरोप लगाया है. महिला कांस्टेबल का आरोप है कि थानाध्यक्ष उन्हें छुट्टी नहीं देते हैं और उनसे 12 घंटे की ड्यूटी कराते हैं. महिलाएं उनके शोषण से परेशान हैं. जिस महिला कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है, वो भी इसलिए ही हुई क्यों कि वो पूरी तरह से मेंटली डिस्टर्ब थी. जिसकी वजह से ये दुर्घटना हुई थी.

एक ओर योगी सरकार के सुरक्षाकर्मी यानी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर खुद भी महिलाओं का शोषण कर रहे हैं. रामपुर के थाना भोट में तैनात महिला कांस्टेबल रेखा चौधरी, जो कि ज्वाला नगर की निवासी है. वो सुबह अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर थाने ड्यूटी पर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में गैस के टैंकर ने उसे रौंद दिया. जिसमें मौके पर ही महिला कांस्टेबल की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला सिपाही की सड़क हादसे में मौत

वहीं ईटीवी की टीम ने भोट थाने में तैनात महिला कांस्टेबल इंदु बाला से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर लड़कियों की समस्या के लिए थानाध्यक्ष के पास पेश होती हैं तो उनकी समस्या नहीं सुनी जाती है. एसओ साहब हमसे कहते हैं कि अगर तुम हमारे सामने आओगी तो किसी मुंशी को साथ में ले लाओगी. इसके साथ ही मेरे सीयूजी नंबर पर किसी को फोन भी नहीं करना है.

थानाध्यक्ष पर लगा शोषण का आरोप
उधर, दूसरी महिला कांस्टेबल ने रोते हुए अपनी दास्तां बताई कि महिलाएं तो महिलाएं पुरुष भी उनसे परेशान हैं, कोई अपनी बात नजर उठाकर उनसे नहीं कह सकता एक महीना हो गया उनको चार संभाले हुए, हम रात को 9:00 बजे घर पहुंचते हैं और सुबह 7:00 बजे फिर ड्यूटी के लिए रवाना होते हैं. अगर हम छुट्टी मांगने जाते हैं तो छुट्टी फेंक दी जाती है. वे कहते हैं कि क्या करोगे कोई मर गया तुम्हारे यहां?

इसे भी पढ़ें- बाइक की टंकी फटने से लगी बारातियों से भरी बस में आग, जानें कैसे हुआ यह हादसा

वहीं तीसरी कांस्टेबल अनीता ने कहा कि एसओ राकेश कुमार मेंटली टॉर्चर ज्यादा करते हैं. इसमें सभी महिलायें शामिल हैं. इस संबंध में जब सीओ श्रीनाथ शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रेखा चौधरी क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक करने के कार्यक्रम में जा रही थी कि माधुरी पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे गैस के टैंकर ने महिला कांस्टेबल को रौंद दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details