उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: लड़की ने कोर्ट में की शादी, पिता ने बेटी और दामाद को मारी गोली - rampur district hospital

यूपी के रामपुर में एक प्रेमी जोड़े ने कोर्ट मैरिज कर ली. इस शादी से लड़की के परिजन खुश नहीं थे. बीते शुक्रवार को लड़की के परिजन लड़के के घर पहुंचे. इस दौरान लड़की के पिता और भाई ने दोनों पर गोली चला दी. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए.

etv bharat
टाण्डा कोतवाली.

By

Published : Sep 12, 2020, 8:18 AM IST

रामपुर: जिले के टांडा थाना क्षेत्र में लव मैरिज से नाराज लड़की के पिता और भाई ने बेटी और दामाद को गोली मार दी. घायल पति-पत्नी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती काराया गया. वहीं गोली मारने के बाद युवती के पिता और भाई मौके से फरार हो गए.

थाना टांडा के सैदनगर क्षेत्र के एक गांव का निवासी युवक प्रशांत अपने परिवार के साथ रहता था. प्रशांत को उत्तराखंड की एक युवती से प्यार हो गया और बात शादी तक पहुंच गई. युवती के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे. इसके बाद प्रेमी जोड़े ने कोर्ट में शादी कर ली. बीते शुक्रवार को लड़की के पिता और भाई अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे और उनसे कहासुनी हो गई. इस दौरान लड़की के पिता और भाई ने प्रेमी जोड़े पर गोली चला दी. गोली लगने से दोनों घायल हो गए. दोनों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया. गोली मारने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल पति-पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

घायल युवती ने बताया कि मेरे पापा ने मुझे और मेरे पति को गोली मारी है. हम दोनों प्यार करते हैं. 3 महीने से हम लोग अपने परिजनों से शादी के लिए कह रहे थे. 3 महीने से मुझे बहुत मारा-पीटा गया. मेरे चाचा, मामा, मेरी मां, मेरे भैया और मेरे पापा सबने मुझे मारा. अत्याचार ज्यादा बढ़ गया तो हम लोगों ने कोर्ट मैरिज कर ली. कोर्ट मैरिज हमने इलाहाबाद में की थी.

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना टांडा में एक लड़के ने उत्तराखंड की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. शादी से लड़की के परिजन नाराज थे. लड़की के परिवार वालों ने लड़की और लड़के को फायर आर्म्स इंजरी पहुंचाई. तत्काल उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. डॉ. दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई पुलिस करेगी. तहरीर मिल चुकी है. उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details