उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: प्रेम-प्रसंग के चलते पिता ने की बेटी की हत्या - पिता ने की बेटी की हत्या

यूपी के रामपुर जिले में एक पिता ने प्रेम-प्रंसग के चलते बेटी की हत्या कर दी. मृतका की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पिता ने की बेटी की हत्या.
पिता ने की बेटी की हत्या.

By

Published : Sep 17, 2020, 7:01 PM IST

रामपुर: जिले के कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम-प्रसंग के चलते पिता ने अपनी बेटी की ही हत्या कर दी. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता ने थाने में जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

जानें पूरा मामला
घटना जिले की शाहाबाद कोतवाली के एक गांव की है, जहां एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद पिता कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने अपने जुर्म का इकबाल किया. आरोपी पिता ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ चंड़ीगढ़ में रहता था, जहां वो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. चंडीगढ़ में उसकी बेटी का एक युवक से प्रेम-प्रंसग शुरु हो गया, जिसके चलते पिता अपने परिवार को लेकर गांव वापस आ गया.

पिता ने कबूल किया जुर्म
पिता का कहना है कि यहां आने के कुछ दिन बाद उसकी बेटी अपने प्रेमी के पास चंड़ीगढ़ चली गई. इस पर पिता बेटी को लेने चंड़ीगढ़ गया और उसे समझा-बुझाकर घर ले आया. बावजूद इसके उसकी बेटी अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. इसी बात से गुस्साए पिता ने बुधवार रात दुप्पटे से बेटी का गला घोंट दिया.

मृतका की मां ने दी तहरीर
आरोपी पिता द्वारा जुर्म का इकबाल करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमापर्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details