रामपुर: जिले के कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम-प्रसंग के चलते पिता ने अपनी बेटी की ही हत्या कर दी. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता ने थाने में जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
जानें पूरा मामला
घटना जिले की शाहाबाद कोतवाली के एक गांव की है, जहां एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद पिता कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने अपने जुर्म का इकबाल किया. आरोपी पिता ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ चंड़ीगढ़ में रहता था, जहां वो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. चंडीगढ़ में उसकी बेटी का एक युवक से प्रेम-प्रंसग शुरु हो गया, जिसके चलते पिता अपने परिवार को लेकर गांव वापस आ गया.