रामपुर:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रामपुर पहुंचे. शुक्रवार को उन्होंने एक कार्यकर्ता सम्मेलन भी किया था. वहीं शनिवार को अखिलेश यादव आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे. यहां किसानों ने अखिलेश यादव के विरोध में काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे. इस दौरान जौहर यूनिवर्सिटी के बराबर आलिया गंज गांव के लोगों ने अपने घर की छत पर खड़े होकर अखिलेश यादव को काले झंडे दिखाए और अपना विरोध प्रदर्शन किया.