रामपुर: बेमौसम बारिश के कारण किसानों की 90 प्रतिशत फसलें बर्बाद हो गईं. फसलों में गेहूं, मटर आलू , लहसुन, शिमला मिर्च, सरसों, हरी मिर्च टमाटर फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं.
रामपुर: मौसम की मार से फसलें बर्बाद, किसानों ने मुआवजे की लगाई गुहार - रामपुर खबर
रामपुर जिले में बेमौसम बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, जिसको लेकर किसानों ने मुआवजे की मांग की है. इसी सिलसिले में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के सदस्य जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और फसलों के मुआवजे की मांग की.
किसानों का कहना है कि इन फसलों को तैयार करने के लिए किसी ने बैंक से कर्ज लेकर तो किसी ने जेवर गिरवी रखकर या ब्याज पर पैसे लेकर के फसलें खड़ी की थी, लेकिन आज वो फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है, जिसके कारण किसान भुखमरी की कगार पर हैं.
भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हनीफ वारसी ने मंगलवार को काफी तादाद में किसानों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने डीएम को ज्ञापन दिया. जिसमें उन्होंने किसानों की बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग की.