उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में किसानों ने किया कृषि बिल का विरोध

संसद के दोनों सदनों में कृषि विधेयक पारित हो चुका है. कई जगह किसानों ने इस बिल का विरोध किया है. उत्तर प्रदेश के रामपुर में किसानों ने भी भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में इस बिल का विरोध किया.

By

Published : Sep 21, 2020, 4:03 PM IST

rampur news
किसानों ने जताया विरोध

रामपुर: संसद के दोनों सदनों में कृषि विधेयक पारित हो चुका है. कई दलों ने भी इस बिल का विरोध किया है. सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हसीब अहमद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में किसान जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और इस काले कानून का विरोध प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

भाकियू के जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि यह कानून किसान विरोधी है और इसका भारतीय किसान यूनियन विरोध करती है. उन्होंने कहा कि कल सदन में इस बिल को पास करा कर बीजेपी ने किसानों को बेंच दिया. इन्होंने मंडियां बंद कर दी. हम इस बिल का विरोध करते हैं. हमने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details