उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: सड़क न बनवाने के विरोध में किसानों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित तहसील बिलासपुर के बंगाली कॉलोनी के लोगों ने सड़क न बनने के विरोध में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के लोग भी शामिल हुए.

किसानों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 8, 2019, 7:24 PM IST

रामपुर:जिले की तहसील बिलासपुर के बंगाली कॉलोनी के लोगों ने सड़क न बनने के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन ने भी उनका साथ दिया. किसानों ने राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाते हुए जिला प्रशासन को समस्या से अवगत भी कराया.

सड़क जाम कर प्रदर्शन करते किसान.

किसानों ने सड़क पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन

  • जिले की तहसील बिलासपुर में किसानों ने सड़क न बनने पर विरोध प्रदर्शन किया.
  • प्रदर्शनकर्ताओं ने राज्य मंत्री बलदेव सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • तहसील बिलासपुर राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख का पैतृक निवास है.
  • लोगों का कहना है कि बात करने पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.
  • समर्थन में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी भी कार्यकर्ताओं संग धरने पर बैठ गए.
  • सड़क के अलावा उनकी समस्या प्रथमा बैंक से भी है, जहां उन्हें लोन की सुविधा नहीं मिल रही है.

इसे भी पढ़ें -देश में जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति: रमेश पोखरियाल 'निशंक'

बंगाली कॉलोनी बहुत बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है और यहां पर सीधे-साधे किसान रहते हैं. बैंक ने लोन देना बंद कर दिया, 167 किसान थे जो पुनर्वास वाले थे, पहले से उनको लोन मिलता था, अब बैंक ने लोन देना बंद कर दिया. इनके गांव के पास एक 5 किलोमीटर की रोड है, जो इनके गांव के दायरे में बनी हुई है. यह रोड खराब है और इस पर कई हादसे भी हो चुके हैं.
- मुहम्मद हनीफ वारसी, उपाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन

ABOUT THE AUTHOR

...view details