रामपुर:सपा सांसद आजम खां से जिलाधिकारी ने 26 किसानों की 20 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई है. किसानों की जमीने उन्हें वापस मिलने पर किसानों ने शनिवार को डीएम को सम्मानित किया. उन्होंने जिलाधिकारी को पगड़ी और शाल पहनाकर सम्मानित किया.
रामपुर: सांसद आजम खां के कब्जे से मुक्त कराई जमीन, किसानों ने डीएम ऐसे जताई खुशी
उत्तर प्रदेश के रामपुर के सपा सांसद आजम खां से जिलाधिकारी ने 26 किसानों की 20 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई है. किसानों को उनकी जमीन वापस मिल गई. इस पर किसानों ने जिलाधिकारी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया.
15 साल का इंतजार अब हुआ खत्म
इस मामले पर आजम खां को भूमाफिया भी घोषित किया गया था. इसके बाद आजम खां के खिलाफ 26 किसानों ने जमीने कब्जाने के मुकदमे थाना अजीम नगर में दर्ज किए थे. अब 15 साल लड़ाई लड़ने के बाद शनिवार को आलियागंज के किसानों को इंसाफ मिला. इन 26 किसानों को उनकी 20 बीघा जमीन वापस मिली तो किसान खुशी से फूले नहीं समाए.
जमीन वापस मिलने से किसानों के चेहरे खिले
रामपुर आजम खां की जोहर यूनिवर्सिटी के बराबर आलिया गंज गांव के किसानों की जमीने जिला प्रशासन द्वारा मिलने पर किसान बेहद खुश है. शनिवार को कई किसान इकट्ठा हुए और जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. उनके साथ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम और सोशल एक्टिविस्ट फैसल लाला भी साथ में थे. उन्होंने जिलाधिकारी आंजनेय कुमार को सम्मानित किया. वहीं किसानों ने कहा हमारी जमीन हमें वापस मिली हैं, वह रामपुर जिला प्रशासन की वजह से मिली है, हम जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें सम्मानित करने आए हैं.
किसानों को इस लड़ाई में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम और सोशल एक्टिविस्ट की भी अहम भूमिका है. उन्होंने किसानों की लड़ाई काफी मजबूती से लड़ी और कानूनी तौर से लड़ी. आज उसी का नतीजा है उन किसानों को उनकी जमीन वापस मिली.
अभी दलितों की 106 बीघा जमीन थी जिसे हमने नियमानुसार अपने कब्जे में किया. ऐसे ही आलिया गंज के किसान भी आए थे. उनका कहना था उनकी जमीन भी उन्हें वापस दिलाई जाए, क्योंकि वह जमीन उनके नाम है. हमने उनकी जमीनों को वापस दिलाया. उनको कब्जा दिलाया. उसी संबंध में किसान यहां आए थे.
आंजनेय कुमार, डीएम