रामपुर: जिले से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे किसानों ने पुलिस पर चढ़ाई कर दी. ट्रैक्टरों से सवार किसानों ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. मौके पर मौजूद मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी की गाड़ी पर किसानों ने हमला कर दिया और वह घायल हो गए. पैर में चोट लगने के कारण वह गाड़ी छोड़कर भाग गए. साथ ही रामपुर के एसपी शगुन की गाड़ी में भी किसानों ने तोड़फोड़ की.
किसानों ने की मुरादाबाद एसएसपी की गाड़ी में तोड़फोड़ - रामपुर से दिल्ली जा रहे किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग
रामपुर से दिल्ली जा रहे किसानों ने मुरादाबाद के एसएसपी व रामपुर के एसपी की गाड़ी में तोड़फोड़ की. ट्रैक्टर से उतरकर किसानों ने बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया.
किसानों ने की मुरादाबाद एसएसपी की गाड़ी में तोड़फोड़.
किसानों ने की मुरादाबाद एसएसपी की गाड़ी में तोड़फोड़.
एसएसपी पर हमले की सूचना पर आईजी और डीएम सहित मुरादाबाद के सभी थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. मौजूद भारी पुलिस बल ने मुरादाबाद के दलपतपुर टोल प्लाजा पर किसानों को रोका लिया. वहीं इस दौरान टोल प्लाजा पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.