उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में आक्रोशित किसानों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक

कृषि कानून को लेकर किसान कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को पीलीभीत और शाहजहांपुर के किसान दिल्ली जाने के लिए निकले थे कि उनको कोसी पुल पर पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.

किसानों और पुलिस के बीच नोक-झोंक
किसानों और पुलिस के बीच नोक-झोंक

By

Published : Dec 22, 2020, 6:07 PM IST

रामपुर: कृषि कानून को लेकर पिछले कई दिनों से किसान और किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को पीलीभीत और शाहजहांपुर के किसान दिल्ली जाने के लिए निकले थे कि उनको कोसी पुल पर पुलिस ने रोक लिया. गुस्साए किसानों ने कोसी के पुल पर पुलिस से धक्का मुक्की कर जोर जबरदस्ती कर ट्रैक्टर ट्राली लेकर कोसी के पुल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

भारत सरकार द्वारा जब से कृषि कानून की घोषणा हुई तब से किसान इस बिल के विरोध में लगातार 26 दिन दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को शाहजहांपुर और पीलीभीत के किसान कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. उनको कोसी के पुल पर रामपुर और मुरादाबाद पुलिस ने रोक लिया. किसानों ने काफी देर तक विरोध किया. इसके बाद उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी और दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details