रामपुर:जिले में विधानसभा उपचुनाव का माहौल है और हर राजनीतिक पार्टी अपने-अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है. हालांकि इस उपचुनाव से किसी की हार या जीत से कोई भी सरकार गिरने या बनने वाली नहीं है. हालांकि रामपुर का उपचुनाव इस बार का काफी दिलचस्प है. जहां एक ओर सपा से सांसद आजम खां की पत्नी प्रत्याशी हैं तो वहीं दूसरी और विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशी भी मैदान में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. उपचुनाव को लेकर इस बीच जयाप्रदा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
सवाल:आप जनता के बीच जा रही है तो इस उपचुनाव में जनता का क्या रुझान है और किस तरह का समर्थन और प्यार मिल रहा है?
जवाब:जनता का पहले जितना प्यार और समर्थन था, उससे ज्यादा ही मिल रहा है. लोगों के मन में यह फीलिंग भी है कि हम जयाप्रदा को चुनाव नहीं जीता पाए. मेरे हारने की भी कई वजह हैं. मैं 5 साल रामपुर में क्यों नहीं आई? मैं यहां काम नहीं कर पाई इसकी भी वजह है. यह सबको मालूम है कि सारे देश में मोदी जी और अमित शाह की जीत हुई है, लेकिन सिर्फ वेस्टर्न यूपी में हमें जितनी सफलता मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई.