उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद जयाप्रदा से ईटीवी भारत की खास बातचीत, जानिए क्या बोलीं - जयाप्रदा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

रामपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए हर राजनीतिक दल जोर आजमाइश में जुटा हुआ है. सपा सांसद आजम खां पत्नी तंजीम फातमा के लिए लोगों से वोट अपील कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आजम खां की धुर विरोधी पूर्व सांसद जयाप्रदा पिछले कई दिनों से रामपुर में जमी हुई हैं. वह बीजेपी प्रत्याशी भारत भूषण के लिए वोट अपील कर रही हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने जयाप्रदा से खास मुद्दों पर बातचीत की.

पूर्व सांसद जयाप्रदा से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

By

Published : Oct 19, 2019, 10:31 AM IST

रामपुर:जिले में विधानसभा उपचुनाव का माहौल है और हर राजनीतिक पार्टी अपने-अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है. हालांकि इस उपचुनाव से किसी की हार या जीत से कोई भी सरकार गिरने या बनने वाली नहीं है. हालांकि रामपुर का उपचुनाव इस बार का काफी दिलचस्प है. जहां एक ओर सपा से सांसद आजम खां की पत्नी प्रत्याशी हैं तो वहीं दूसरी और विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशी भी मैदान में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. उपचुनाव को लेकर इस बीच जयाप्रदा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

जयाप्रदा से बातचीत करते ईटीवी भारत संवाददाता.

सवाल:आप जनता के बीच जा रही है तो इस उपचुनाव में जनता का क्या रुझान है और किस तरह का समर्थन और प्यार मिल रहा है?
जवाब:जनता का पहले जितना प्यार और समर्थन था, उससे ज्यादा ही मिल रहा है. लोगों के मन में यह फीलिंग भी है कि हम जयाप्रदा को चुनाव नहीं जीता पाए. मेरे हारने की भी कई वजह हैं. मैं 5 साल रामपुर में क्यों नहीं आई? मैं यहां काम नहीं कर पाई इसकी भी वजह है. यह सबको मालूम है कि सारे देश में मोदी जी और अमित शाह की जीत हुई है, लेकिन सिर्फ वेस्टर्न यूपी में हमें जितनी सफलता मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई.

सवाल:पांच महीने पहले आपने लोकसभा चुनाव लड़ा और अब पांच महीने बाद उपचुनाव, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी भारत भूषण है, तो पांच महीने पहले के चुनाव और इस चुनाव में कोई बदलाव देखने को मिला आपको?
जवाब:5 महीने पहले आजम साहब की जो ताकत, जो गरिमा थी. पांच महीने बाद पलटा हुआ है. उन पर कई मामले है और जनता को मालूम चल गया उनके बारे में. वो कहते थे कि उनके दामन पर कोई दाग नहीं है, लेकिन उनके दामन पर कितने दाग हैं, आज जनता गिन सकती है. यूनिवर्सिटी के नाम पर उन्होंने गरीबों की कितनी जमीन पर जब्त कर ली.

सवाल:मानना है कि बिना मुस्लिम मतदाताओं के समर्थन से यहां प्रत्याशी नहीं जीत सकता, तो ऐसे में आपको क्या लग रहा है मुस्लिम समुदाय आपको सपोर्ट कर रहा है?
जवाब:बीजेपी के शीर्ष नेता पीएम मोदी हैं और उनके बाद अमित शाह और राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. इन्हीं तीन लोगों के नेतृत्व में बीजेपी ने देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है तो लोग भी उन्हें ही देखकर वोट देते हैं. आज मुस्लिम समुदाय भी पीएम मोदी के समर्थन में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details