उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी उपचुनाव: रामपुर में कांटे की टक्कर, प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे और वादे - यूपी उपचुनाव

यूपी विधानसभा उपचुनाव में सबसे कड़ी टक्कर रामपुर में देखने को मिल रही है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं आजम खान के लिए ये सीट अभी तक सबसे ज्यादा अहम रही है.

रामपुर उपचुनाव में प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे.

By

Published : Oct 11, 2019, 11:00 AM IST

रामपुर: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार दिया है. सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने चुनाव जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

रामपुर में उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ बातचीच की. साथ ही उनसे जाना कि वो किन मुद्दों के साथ जनता के बीच जा रहे हैं और जनता से क्या वादे कर रहे हैं.

रामपुर उपचुनाव में प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे.

रामपुर उपचुनाव में 37 विधानसभा नगर क्षेत्र की सीट से कांग्रेस ने अरशद अली खान गुड्डू का कहना है कि मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है. आजम खान ने जो जुल्म और ज्यादती रामपुर वालों पर की है, यह सब जानते हैं. किसी का मकान तोड़ दिया, किसी की जमीन पर कब्जा कर लिया. किसी को झूठे मुकदमे में फंसा दिया. बड़े-बड़े मुकदमे लगाकर किसी को थाने में पिटवा दिया. पुलिस उनके हाथों की कठपुतली थी. वह जो चाहते थे पुलिस से करवा देते थे. उसका नतीजा यह है कि वह आज रामपुर में दर-बदर ठोकरें खा रहे हैं. वह हाथ जोड़ रहे हैं, लोगों की खुशामद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मुझसे गलती हो गई. मुझे माफ कर दो. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जीतने के बाद सबसे बड़ी समस्या रामपुर की बेरोजगारी है. मैं उसको दूर करूंगा और यहां पर कारखाने लगाने की कोशिश करूंगा.

पढ़ें-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही भिड़े कार्यकर्ता, अनुसूचित वर्ग मोर्चा सम्मेलन में हुई किरकिरी

वहीं भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संघर्षशील लोगों की पार्टी है. बूथ पर काम करने वालों की पार्टी है और मैं भी जमीन पर काम करने वाला एक कार्यकर्ता हूं. पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है. मैं दिन रात मेहनत करके उस उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा हूं. अपने कार्यकर्ताओं के दम पर हिंदू मुस्लिम एकता और गंगा जमुनी तहजीब के दम पर चुनाव लड़ रहा हूं और मुझे हिंदू मुस्लिम सभी का साथ और प्यार मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details