उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खां से जुड़े मामलों को लेकर रामपुर पहुंची ईडी की टीम, किसानों के दर्ज किए बयान - enforcement directorate meets farmers

समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खां से जुड़े मामलों की जांच एक बार फिर से तेज हो गई है. बुधवार को ईडी की टीम रामपुर पहुंची. यहां ईडी की टीम ने किसानों के बयान दर्ज किए और उनसे कब्जे के बारे में पूछताछ की.

जौहर यूनिवर्सिटी
जौहर यूनिवर्सिटी

By

Published : Sep 24, 2020, 1:52 AM IST

रामपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सपा सांसद आजम खां से जुड़े मामलों और जौहर यूनिवर्सिटी की जांच शुरू कर दी है. बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम रामपुर पहुंची और किसानों के बयान दर्ज किए. बता दें कि आजम खां पर किसानों की जमीन कब्जाने के 28 मुकदमे दर्ज हैं.

सपा सांसद आजम खां के खिलाफ करीब साल भर पहले मुकदमे दर्ज कराने का सिलसिला शुरू हुआ था. उनके खिलाफ करीब 90 मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने के भी 28 मुकदमे शामिल हैं. अगस्त 2019 को प्रवर्तन निदेशालय ने भी इसका संज्ञान लिया था. ईडी के लखनऊ कार्यालय में आजम खां के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था. प्रशासन ने भी इस संबंध में रिकार्ड मांगा था, जो भेज दिया गया था.

उसके बाद से ही मामला सुस्त पड़ा हुआ था, लेकिन बुधवार को अचानक लखनऊ से ईडी की टीम सहायक निदेशक अतुल जायसवाल के नेतृत्व में रामपुर पहुंच गई. टीम ने अजीमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आलियागंज के किसानों को बुलवाया और उनसे जमीनों पर कब्जे के बारे में पूछताछ की. टीम एक-एक किसान को अंदर बुलाती रही और जानकारी जुटाती रही. बाद में ईडी की टीम सींगनखेड़ा के प्राइमरी स्कूल परिसर भी पहुंची और जमीन को लेकर पूछताछ की. बता दें कि सांसद आजम खां, उनकी पत्नी विधायक डॉ. तजीन फातिमा और पुत्र अब्दुल्ला आजम कई मामलों में सीतापुर की जेल में छह माह से बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details