उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में दो गो तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, एक की मौत - रामपुर की ताजी न्यूज

रामपुर में गोकशी के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. फायरिंग के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई जबकि दूसरे घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 12:54 PM IST

रामपुरः थाना पटवाई क्षेत्र में देर रात गो तस्करों की और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. इसके बाद एक गो तस्कर की इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरा बदमाश घायल है, उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

पिछले दिनों थाना पटवाई क्षेत्र में गोकशी की घटना हुई थी जिसको लेकर पुलिस इन गोकशों को गिरफ्तार करने में लगी हुई थी. देर रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गो तस्कर मुरादाबाद से रामपुर आएंगे. इसी सूचना पर पुलिस ने इन गो तस्करों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया. इसी चेकिंग अभियान के दौरान गो तस्करों की और पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें दो गो तस्करों के पैर में पुलिस ने गोली मारी और एक गो तस्कर बदमाश की इलाज के दौरान मौत हो गई और दूसरा बदमाश घायल है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

जनपद रामपुर थाना पटवाई क्षेत्र में देर रात लगभग 2:00 बजे पटवाई पुलिस को मुरादाबाद की ओर से कुछ गो तस्करों के आने की सूचना मिली. इस पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान मुरादाबाद से शाहबाद की तरफ तेज गति से आ रही गाड़ी पुलिस चेकिंग देखकर भागने लगी. इस पुलिस ने पीछा किया. थाना मिलक क्षेत्र में तेज गति होने के कारण गोकशो की कार आनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई, जिसमें दो बदमाश निकले, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी. इससे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. इलाज के दौरान साजिद नाम के बदमाश की मौत हो गई और दूसरा बदमाश बबलू घायल है. दोनों ही बदमाश मुरादाबाद के रहने वाले हैं.

वहीं, इस मामले पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पिछले दिनों थाना पटवाई क्षेत्र में एक गोकशी की घटना हुई थी, जिसमें अपराधियों की धरपकड़ के लिए पटवाई पुलिस लगी हुई थी. सूचना मिली की देर रात्रि मुरादाबाद की तरफ से गो तस्कर आ रहे हैं. चेंकिग के दौरान गाड़ी को लेकर चालक भागने लगा.

बाद में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा घुसी, जिसमें दो बदमाश थे. उन बदमाशों ने गाड़ी से निकलकर पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और दोनों बदमाशों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया. एक बदमाश की दौरान इलाज मौत हो गई. दोनों ही बदमाश मुरादाबाद के रहने वाले हैं, और दोनों का ही आपराधिक इतिहास है. मृतक बदमाश के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप फाइनल में कोहली के जितने रन, उतने फीसदी मुजफ्फरनगर में बिरयानी पर छूट, अमेठी में इंडिया की जीत पर चाट मुफ्त

ये भी पढ़ेंः मोहम्मद शमी के कोच बदरूद्दीन बोले, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में सेमीफाइनल जैसा स्पेल चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details