रामपुर : कोतवाली स्वार और कोतवाली टांडा पुलिस से मंगलवार देर रात हुई मुठभेड़ में चार गोतस्कर घायल हो गए. इस मुठभेड़ में दड़ियाल चौकी प्रभारी राकेश कुमार के भी हाथ में गोली लगी है. घायल गोतस्करों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस को इन सभी की काफी दिनों से तलाश थी. गोकशी की घटनाओं को रोकने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने कई टीमों का गठन किया था. इसी के बाद एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पुलिस को देख गो तस्करों ने शुरू कर दी फायरिंग:टांडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दढ़ियाल से स्वार को जाने वाली सड़क से लगे कच्चे रास्ते पर गो तस्कर एक पशु को कहीं लेकर जाने वाले हैं. सूचना पर टाण्डा के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पचौरी ने टीम बनाकर बताए गए स्थान पर पशु तस्करों की घेराबंदी की. पशु तस्करों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें चौकी प्रभारी दढ़ियाल राकेश कुमार बाएं हाथ में गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें सीएचसी टांडा भेजा गया. पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिग की तो दो पशु तस्कर फहीम और सलीम के पैर में गोली लग गई.
भागे दो गो तस्कर भी मुठभेड़ में हुए घायल :बताते हैं कि मौके का फायदा उठाकर दो गो तस्कर मनन और फरमान भाग निकले. इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली स्वार की पुलिस ने इनकी घेरेबंदी की. स्वार पुलिस से हुई मुठभेड़ में मनन और फरमान के पैर में गोली लगी. दोनों को पकड़ लिया गया. चारों गोतस्करों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. गो तस्करों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार, एक तमंचा और पशु हत्या के उपकरण बरामद हुए हैं.