उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Encounter in Rampur : रामपुर में पुलिस से मुठभेड़ में 4 गो तस्करों को गोली लगी, एक दरोगा भी घायल - कोतवाली टांडा रामपुर

रामपुर में गो तस्करों (cattle smugglers) की पुलिस से मुठभेड़ (Encounter in Rampur) हो गई. मंगलवार देर रात पुलिस को गो तस्करों की लोकेशन का पता चला, जिसके बाद घेराबंदी की गई. खुद को घिरता देख गो तस्करों ने आत्मसमर्पण के बजाय फायरिंग शुरू कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 3:59 PM IST

रामपुर में गो तस्करों की पुलिस से मुठभेड़.

रामपुर : कोतवाली स्वार और कोतवाली टांडा पुलिस से मंगलवार देर रात हुई मुठभेड़ में चार गोतस्कर घायल हो गए. इस मुठभेड़ में दड़ियाल चौकी प्रभारी राकेश कुमार के भी हाथ में गोली लगी है. घायल गोतस्करों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस को इन सभी की काफी दिनों से तलाश थी. गोकशी की घटनाओं को रोकने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने कई टीमों का गठन किया था. इसी के बाद एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पुलिस को देख गो तस्करों ने शुरू कर दी फायरिंग:टांडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दढ़ियाल से स्वार को जाने वाली सड़क से लगे कच्चे रास्ते पर गो तस्कर एक पशु को कहीं लेकर जाने वाले हैं. सूचना पर टाण्डा के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पचौरी ने टीम बनाकर बताए गए स्थान पर पशु तस्करों की घेराबंदी की. पशु तस्करों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें चौकी प्रभारी दढ़ियाल राकेश कुमार बाएं हाथ में गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें सीएचसी टांडा भेजा गया. पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिग की तो दो पशु तस्कर फहीम और सलीम के पैर में गोली लग गई.

भागे दो गो तस्कर भी मुठभेड़ में हुए घायल :बताते हैं कि मौके का फायदा उठाकर दो गो तस्कर मनन और फरमान भाग निकले. इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली स्वार की पुलिस ने इनकी घेरेबंदी की. स्वार पुलिस से हुई मुठभेड़ में मनन और फरमान के पैर में गोली लगी. दोनों को पकड़ लिया गया. चारों गोतस्करों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. गो तस्करों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार, एक तमंचा और पशु हत्या के उपकरण बरामद हुए हैं.

मिलक में गोकशी की घटना के बाद बनाई गई थी टीम : इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कुछ दिन पहले थाना मिलक क्षेत्र में गोकशी की घटना हुई थी. जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कई टीमें बनाई गई थीं. इनकी टोह मिलने पर पुलिस ने उन्हें घेर लिया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की.पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हुए हैं. दो बदमाश मौके से भाग गए थे. स्वार पुलिस ने कुछ देर बाद उनको घेर लिया. उन्होंने भी पुलिस पर फायरिंग की. दोनों बदमाश जवाबी फायरिंग में घायल हो गए. इस समय जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें : छेड़छाड़ की शिकार छात्रा की मां से दारोगा ने की मारपीट, स्कूली बच्चों ने कोतवाली को घेरा तो 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

यह भी पढ़ें : रामपुर में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 चोर गिरफ्तार और 3 फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details