उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और गोतस्करों की मुठभेड़ में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से दो बदमाश घायल - up latest news in hindi

रामपुर में गोतस्करों के हौसले बढ़ते ही जा रहे है. गोतस्करी की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. जिले के सैजनी गांव के जंगल में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हो गए. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है.

पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़
पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़

By

Published : May 15, 2022, 2:45 PM IST

रामपुर:जनपद में पुलिस ने गो तस्करों पर शिकंजा कसा है. पुलिस और गोतस्करों की मुठभेड़ में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. पुलिस ने दो अपराधियों को गोली मार कर घायल कर दिया. दोनों आरोपी जिला अस्पताल में भर्ती है. साथ ही पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए है.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह मामले की जानकारी देते हुए

थाना गंज क्षेत्र में देर रात पुलिस परिवर्तन चौक पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगल में छापामार कार्रवाई की. वहां दो बदमाश प्रतिबंधित पशु का वध करने की फिराक में थे. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस ने भी जवाब दोनों आरोपियों को गोली मारकर घायल कर दिया. गांव सैजनी नानकार के जंगल में दोनों गौ तस्कर गाय काटने की तैयारी कर रहे थे. इसकी सूचना पर चौकी प्रभारी मंडी ने टीम के साथ मिलकर बदमाशों पर धावा बोला.

यह भी पढ़ें: हापुड़: मेस का खाना खाने के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यायल की कई छात्राओं की बिगड़ी तबियत

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया बीती रात प्रभारी निरीक्षक थाना गंज मंडी चौकी के पास चेकिंग हो रही थी. तभी मुखबिर ने गांव सैजनी नानकार के जंगल में गोतस्करी की सूचना दी थी. इस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए छापेमार कार्रवाई की. दोनों आरोपियों को दबोच लिया. फिलहाल दोनों बदमाशों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details