रामपुर:जनपद में पुलिस ने गो तस्करों पर शिकंजा कसा है. पुलिस और गोतस्करों की मुठभेड़ में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. पुलिस ने दो अपराधियों को गोली मार कर घायल कर दिया. दोनों आरोपी जिला अस्पताल में भर्ती है. साथ ही पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए है.
थाना गंज क्षेत्र में देर रात पुलिस परिवर्तन चौक पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगल में छापामार कार्रवाई की. वहां दो बदमाश प्रतिबंधित पशु का वध करने की फिराक में थे. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस ने भी जवाब दोनों आरोपियों को गोली मारकर घायल कर दिया. गांव सैजनी नानकार के जंगल में दोनों गौ तस्कर गाय काटने की तैयारी कर रहे थे. इसकी सूचना पर चौकी प्रभारी मंडी ने टीम के साथ मिलकर बदमाशों पर धावा बोला.