रामपुर: जिले में देर रात पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. इस एनकाउंटर में एक गो-तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर घायल गो-तस्करों समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया.
रामपुर: एनकाउंटर में तीन गो-तस्कर गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल - मुठभेड़ में पुलिसकर्मी घायल
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पुलिस और गो-तस्करों को बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक गो-तस्कर को गोली लगी है, वहीं इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.
गिरफ्तार गो तस्कर एक कार में प्रतिबंधित पशु को लेकर जा रहे थे. साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक पिस्टल और दो तमंचे भी बरामद किए हैं. एनकाउंटर के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस और बदमाशों में ये मुठभेड़ सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गांधी समाधि बाईपास रोड के पास हुई.
शाम के टाइम हमारी पुलिस टीम पूरे शहर में चेकिंग कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर हम एक गो तस्कर के पीछे लगे थे. उसका पीछा किया, तो वह गाड़ी पेड़ से टकरा गई. पुलिस ने इन को ललकारा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. और दो बदमाश को पुलिस ने दौड़कर धर दबोचा. वहीं एक पुलिसकर्मी के भी गोली लगने से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
शगुन गौतम, एसपी