रामपुर:सपा सांसद आजम खां और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पांच सितंबर को आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट पर एसडीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ छापामार कार्रवाई की थी. इसमें बिजली चोरी पाई गई थी, जिसके बाद विद्युत विभाग ने रिसॉर्ट की लाइन काट दी. अब विद्युत विभाग ने आजम खां की पत्नी पर लगभग तीस लाख का जुर्माना डाला है. इसके लिए उनको तीन महीने का वक्त दिया गया है.
आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट पर विद्युत विभाग की छापामार कार्रवाई के बाद से हलचल मच गई है. विद्युत विभाग ने आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट की बिजली काट दी. उनके रिसॉर्ट में 5 किलो वाट का मीटर था और 3 फेस का तार अलग से पढ़ा था और 33 किलो वाट का लोड अलग से था. जिस पर विद्युत विभाग ने उनके रिसॉर्ट की लाइन काट दी और अब विद्युत विभाग ने उन पर लाखों का जुर्माना भी डाला है.