उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब आजम खां पर लगा चोरी का इल्जाम, हमसफर रिजॉर्ट का हुआ बंटाधार - हमसफर रिजॉर्ट की बिजली कट

सपा के दिग्गज नेता आजम खां का नाम अब बिजली चोरी में भी शामिल हो गया है. प्रशासन ने आजम खां के खिलाफ कार्रवाई कर उनके हमसफर रिजॉर्ट की बिजली काट दी है.

शासन ने आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट की बिजली काटी.

By

Published : Sep 5, 2019, 5:18 PM IST

रामपुर: सपा नेता आजम खां पर प्रशासन ने एक और कार्रवाई की है. आजम खां के खिलाफ एक के बाद एक हो रहे मुकदमों के बाद अब आजम खां का नाम बिजली चोरी में भी आ गया है. बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी पीपी तिवारी, नगर निगम के अधिकारीगण और बिजली विभाग के अधिकारियों ने आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट की बिजली काट दी.

शासन ने आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट की बिजली काटी.

दरअसल, प्रशासन को हमसफर रिजॉर्ट पर बनी पानी की टंकी की शिकायत मिली थी. शिकायत पाकर मौके पर उपजिलाधिकारी पीपी तिवारी के साथ ही नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारी हमसफर रिजॉर्ट पहुंचे. अधिकारियों ने आस-पास के लोगों से टंकी से सप्लाई होने वाले पानी की जानकारी भी ली.

टंकी का पानी केवल रिजॉर्ट को ही सप्लाई होता है-
इस दौरान लोगों ने बताया कि टंकी से केवल रिजॉर्ट को ही पानी सप्लाई होता है इसके अलावा पानी कहीं और सप्लाई नहीं होता है. बता दें कि टंकी का निर्माण पूर्णतया सरकारी धन से किया गया है. टंकी की निर्माण जनसामान्य की सुविधा के लिए किया गया था, जबकि पानी का उपयोग सिर्फ और सिर्फ आजम खान के रिजॉर्ट के लिए किया जा रहा है. अधिकारियों को आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट में बिजली चोरी किए जाने के पुख्ता सबूत मिले, जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले में बिजली विभाग को सूचित किया. मानकों के अनुरूप न मिलने पर रिजॉर्ट में आ रही बिजली के तार भी काट दिए गए हैं.

उपजिलाधिकारी पीपी तिवारी का बयान-
इस पूरे मामले में उपजिलाधिकारी पीपी तिवारी ने बताया हमसफर रिजॉर्ट में बनी टंकी के संबंध में यह शिकायत हुई थी कि रिजॉर्ट में बनी पानी की टंकी से अवैध ढंग से पानी का सप्लाई रिजॉर्ट में किया जा रहा है. इसकी जांच के लिए जल निगम के अभियंता अधिकारी के साथ हम यहां पहुंचे. अब यह देखने वाली बात होगी कि इस पानी की कनेक्टिविटी वैध है या अवैध. इसके बारे में नगरपालिका के द्वारा जांच उपरांत ही कहा जा सकता है. इसके अलावा नलकूप विभाग के दो ट्यूबवेल रिजॉर्ट में लगे हैं, जिनको किसानों की जमीनों की सिंचाई के लिए लगाया गया था. इस संबंध में यह देखना था कि किसानों की सिंचाई उससे हो रही है यह केवल रिजॉर्ट के लिए इसका प्रयोग किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया पता चला कि आस-पास के लोगों और किसानों को यहां से पानी नहीं मिलता है. जांच उपरांत ही इस संबंध में पता चलेगा कि टंकी का पानी रिजॉर्ट को जाता था या किसानों की सिंचाई के लिए जाता है.

बिजली चोरी के संबंध में बताते हुए उपजिलाधिकारी पीपी तिवारी ने बताया बिजली का कोई प्रॉपर कनेक्शन नहीं है. रिजॉर्ट के लिए जितना लोड है, उतनी कनेक्टिविटी नहीं है. इसकी जांच करने पर बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने मौके पर अवैध कनेक्शन पाया है. इस संबंध में विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. फिलहाल रिजॉर्ट की बिजली काट दी गई है और इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details