उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: जौहर युनिवर्सिटी की जमीन को लेकर ईडी ने आजम खान पर कसा शिकंजा

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिलाधिकारी के पास ईडी की ओर से एक लेटर मिला है. इस लेटर के जरिए ईडी ने जिला प्रशासन से जौहर यूनिवर्सिटी और जौहर ट्रस्ट से संबंधित जमीनों के दस्तावेज और उनसे संबंधित सभी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

ईडी ने मांगे जमीनों के दस्तावेज.

By

Published : Jul 24, 2019, 3:22 PM IST

रामपुर:सपा के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब तक 27 किसानों ने आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं अब ईडी ने जिला प्रशासन रामपुर से उन सभी जमीनों के दस्तावेज और अब तक जो भी कार्रवाई की गई है, उससे संबंधित सभी दस्तावेज मांगे हैं.

ईडी ने मांगे जमीनों के दस्तावेज.

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने बताया कि सांसद आजम खान पर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उनकी विवेचना की जा रही है. इसकी विवेचना में कई पहलू हैं, जैसे कि रेवेन्यू रिकॉर्ड, रेवेन्यू डिपार्टमेंट से लिए गए हैं. तहसील से जो जमीन है, जिनके संबंध में अभियोग दर्ज है. इस बारे में जो बैनामे और खतौनिया हैं, वह ली गई हैं, जो किसान हैं उनके 161 के बयान दर्ज किये गए हैं.

किसानों ने आरोप लगाया है कि उनको तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया था, जिससे किसान अपनी जमीन बेचने को मजबूर हो जाएं. फिलहाल जो तहसील से रिकॉर्ड मंगाए गए हैं, उन खतौनियों में किसानों के नाम दर्ज हैं. बाकी रेवेन्यू रिकॉर्ड अभी खंगाले जा रहे हैं. उसके आधार पर जो भी साक्ष्य और तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हमारे पास अभी ईडी की तरफ से लेटर आया है. इसमें अभी तक जौहर यूनिवर्सिटी और जौहर ट्रस्ट की जो जांच हुई है या कोई कार्रवाई की गई है, उसका विवरण मांगा है. साथ ही जो विवादित संपत्ति है, उसकी डिटेल और वर्तमान में क्या हो रहा है, उसका विवरण भी मांगा गया है. जो हमारे स्तर पर है, वह कार्रवाई हो रही है.
-आंजनेय कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details