उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए आगे आएं लोगः तंजीन फातिमा - जमात-ए-इस्लामी भारत

समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खां की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा ने अपने आवास पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जो लोग शिक्षा और शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े हैं, उन्हें मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को बचाने के लिए आगे आना चाहिए.

रामपुर.
रामपुर.

By

Published : Jan 30, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 3:55 PM IST

रामपुरःसमाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और वर्तमान सांसद आजम खां लगभग एक साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी जेल में हैं, जबकि आजम खां की पत्नी शहर विधायक डॉ. तंजीन फातिमा को 10 महीने बाद पिछले महीने जमानत पर रिहा कर दिया गया है. रामपुर में अपने आवास पर ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान विधायक डॉ. तंजीन फातिमा ने कहा कि जो लोग शिक्षा और शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े हैं, उन्हें मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को बचाने के लिए आगे आना चाहिए.

ETV BHARAT से डॉ. तंजीन फातिमा की खास बातचीत.

विश्वविद्यालय को बचाने के लिए कानूनी लड़ाई जारी
डॉ. तंजीन फातिमा ने कहा कि विश्वविद्यालय को बचाने के लिए कानूनी लड़ाई चल रही है. लेकिन जरूरत इस बात की है कि जो शिक्षा और शैक्षणिक संस्थानों से प्यार करते हैं, उन्हें जौहर विश्वविद्यालय को बचाने के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की जो जमीन सरकार को स्थानांतरित की गई है, वह खरीदी गई थी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सभी वर्ग के लोग शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, इसलिए विश्वविद्यालय को बचाने के लिए शिक्षा प्रेमियों को आगे आना चाहिए.

जमात-ए-इस्लामी ने संघर्ष में साथ देने का दिया आश्वासन
बता दें कि जमात-ए-इस्लामी भारत का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली से रामपुर आजम खां के घर पहुंचा और डॉ. तंजीन फातिमा से मुलाकात की. जमात-ए-इस्लामी भारत के नेताओं ने डॉ. तंजीन फातिमा से आजम खां और उनकी कुशलक्षेम पूछी और जौहर विश्वविद्यालय को बचाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आश्वासन दिया.

Last Updated : Jan 30, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details