रामपुर:पश्चिमी उत्तर प्रदेश की वीआईपी सीटों में रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष की सीट का शुमार होता है. इसकी वजह है समाजवादी पार्टी की पूर्व की दो सरकारों में नगर विकास मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान का गृह क्षेत्र होना. यह सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई है, लेकिन इस पर पहले से ही समाजवादी पार्टी समर्थित महिला चेयर पर्सन हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर बहुत सोच समझकर ऐसी महिला डॉक्टर पर दांव लगाया है, जो अल्पसंख्यक समाज से आती हैं.
रामपुर में निकाय चुनाव, बीजेपी ने डॉ. मुसर्रत मुजीब को बनाया मेयर उम्मीदवार
रामपुर में निकाय चुनाव की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं. रविवार को बीजेपी ने डॉ. तनवीर अहमद की पत्नी डॉ. मुसर्रत मुजीब (Rampur BJP Mayor candidate Dr. Musarrat Mujeeb) को मेयर उम्मीदवार घोषित किया है.
रामपुर बीजेपी मेयर प्रत्याशी डॉ मुसर्रत मुजीब के पति भी डॉक्टर हैं. पिछले काफी समय से भारतीय जनता पार्टी में रहकर राजनीति कर रहे हैं. सोमवार को डॉ तनवीर अहमद की पत्नी प्रत्याशी मुसर्रत मुजीब (Rampur BJP Mayor candidate Dr. Musarrat Mujeeb) अपना नामांकन दाख़िल करेंगी. नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी और डॉ. तनवीर अहमद की पत्नी डॉक्टर मुसर्रत मुजीब ने कहा कि वो पेशे से गायनोकोलॉजिस्ट है. उनको बीजेपी से टिकट मिला है. पार्टी ने मेरे ऊपर इतना भरोसा किया है, तो मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं उस पर खरी उतरूंगी.
उन्होंने कहा कि पूरी मेहनत से इलेक्शन लड़ेंगे और जीतेंगे. रामपुर नगर पालिका के एडमिनिस्ट्रेशन में बहुत धांधली हैं. वर्किंग अच्छी नहीं है. सबसे पहले ट्रांसपेरेंसी लायी जाएगी. फंड्स के व्यय का पारदर्शी तरीके से हिसाब रखा जाएगा. इसे सार्वजनिक किया जाएगा. यह जनता का पैसा है और जनता के हित में लगाया जाना चाहिए.
नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी डॉक्टर मसर्रत मुजीब के पति डॉक्टर तनवीर अहमद ने कहा कि चुनाव तो हम जीत रहे हैं. आपको बिल्कुल पॉजिटिव चीज़ बता रहे हैं. हम लोग बहुत बड़े मार्जिन से जीतेंगे. किसी से कोई मुकाबला नहीं है. मत पड़ो तुम चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में.
ये भी पढ़ें यूपी निकाय चुनाव: पूर्व कार्यवाहक मेयर सहित कई पार्षदों का कटा टिकट, जमकर हंगामा