उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर कोर्ट की सुरक्षा में डॉग स्कॉड की मदद, आजम खां को होना है पेश

यूपी के रामपुर की एडीजे 6 की स्पेशल कोर्ट में सपा के नेता आजम खां और उनकी पत्नी, बेटे को शनिवार को पेश किया जाएगा. इसके लिए कोर्ट परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद प्रबंध किया गया है और कोर्ट परिसर में डॉग स्कॉड द्वारा भी चेकिंग की गई है.

etv bharat
रामपुर कोर्ट की सुरक्षा में डॉग स्क्वायड की मदद.

By

Published : Feb 29, 2020, 1:20 PM IST

रामपुर:सपा के नेता आजम खां और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को शनिवार को रामपुर की एडीजे 6 की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके लिए पुलिस सीतापुर जेल से इन तीनों लोगों को लेकर रामपुर के लिए रवाना हो चुकी है. सीतापुर से रामपुर लगभग 240 किमी दूर है. उम्मीद है कि आजम खान को एक बजे के बाद ही पुलिस रामपुर लेकर पहुंच पायेगी.

रामपुर कोर्ट की सुरक्षा में डॉग स्कॉड की मदद.

शुक्रवार को कोर्ट ने हर हाल में आजम खां को अदालत में पेश करने का आदेश दिया था. शनिवार को आजम खान से जुड़े मामलों में कोर्ट में सुनवाई होनी है और अदालत आजम को जेल बदले जाने पर भी फैसला सुना सकता है. रामपुर प्रशासन की तरफ से कोर्ट परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद प्रबंध किया गया है. ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो सके. वहीं कोर्ट परिसर में डॉग स्कॉड द्वारा भी चेकिंग की गई है.

इसे भी पढ़ें-सपा सांसद आजम खां आज रामपुर कोर्ट में होंगे पेश

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आजम खान उनकी विधायक पत्नी तंजीन फातिमा और अब्दुल्लाह आजम न्यायिक अभिरक्षा में अनिरुद्ध हैं. आज इन तीनों की पेशी है. उनकी पेशी सकुशल हो और यहां से सकुशल वापस जाएं. इसके लिए सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है. आजम खुद भी प्रोटेक्टिव हैं सांसद हैं, उनकी पत्नी विधायक हैं. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details