रामपुर:जिले में नागरिकता कानून के विरोध में शनिवार को रामपुर के उलेमाओं ने प्रदर्शन का ऐलान किया था. उनके ऐलान के बाद जिला प्रशासन ने उनसे बात कर उनको समझा कर कार्यक्रम को रद्द करा दिया था.
रामपुर बवाल पर डीएम ने की प्रेसवार्ता डीएम ने की प्रेसवार्ताइस मामले पर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहा कि शनिवार को उलेमाओं की तरफ से जिले में बंद का ऐलान किया गया था. इस मामले में हमारी उलेमाओं से बात हुई और उलेमाओं ने बात मानकर इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया था.जिलाधिकारी ने कहा कि हमने उन्हें समझाया कि अगर आप भीड़ इकट्ठा करेंगे तो कुछ असामाजिक तत्व इसका फायदा उठाकर इस प्रदर्शन का दुरुपयोग भी कर सकते हैं. साथ ही पॉलिटिकल तौर से भी इसको इस्तेमाल करने की सूचना है.उन्होंने कहा कि सुबह तक सब कुछ सामान्य था. हमने अपनी तरफ से पूरी व्यवस्था कर ली गई थी. 9:00 बजे के बाद विभिन्न हिस्सों से लोगों की भीड़ शहर के अंदर आने लगी तो उन्हें समझा-बुझाकर ज्ञापन लेकर उनको वापस भेज दिया. ईदगाह पर भी काफी लोग इकट्ठा हुए. लोगों को समझा कर, उनके उलेमाओं उसे बात करा कर उनको वापस भेज दिया.वहीं हाथीखाना चौराहा पर उपद्रवियों व पुलिस के बीच स्थिति असामान्य हो गई और खूब पत्थरबाजी हुई. जिसमें एक युवक की जान भी चली गई और उसमें कई युवक और पुलिसकर्मी भी घायल हुए.