रामपुर: जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने रविवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में मीडिया को बताया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारियों को पूरा करने में लगा है. इस चुनाव में मतदाताओं को काफी सुविधाएं दी गई हैं, जिससे मतदाता को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
वोटर लिस्ट में दो जगहों पर नाम होने पर होगी कार्रवाई : जिलाधिकारी - latest news
नए जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने रविवार को कहा कि जिन लोगों के नाम दो जगह वोटर लिस्ट में हैं, वह अपना नाम एक वोटर लिस्ट से कटवा दें, उन्होंने कहा कि ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
नए जिलाधिकारी आंजनेय कुमार की रविवार को पहली प्रेस वार्ता थी. इसके जरिये डीएम ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में मीडिया को बताया. उन्होंने कहा कि इस बार जो नए वोटर बने हैं, उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है. इसके अलावा मतदान के दौरान दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर का भी इंतजाम किया गया है.
डीएम ने कहा कि हर पोलिंग स्थल पर वाटर प्यूरीफायर लगवाया जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों का नाम दो जगह वोटर लिस्ट में हैं, वह खुद आकर अपना नाम एक वोटर लिस्ट से कटवा दें, अन्यथा उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी.