उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: कोरोना पॉजिटिव का वीडियो वायरल, डीएम दिए कार्रवाई के आदेश

रामपुर में बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव संविदाकर्मी ने एक वीडियो वायरल किया है. उसने जिला प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. इस मामले पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से उसके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.

By

Published : May 2, 2020, 2:49 PM IST

Updated : May 29, 2020, 7:01 PM IST

etv bharat
कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के वीडियो वायरल पर जिलाधिकारी की कार्रवाई

रामपुर: बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को आजम खान की जोहर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है, जहां उसका परीक्षण चल रहा है. कर्मचारी का सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजा गया है.

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. उसने कई लोगों के नाम लिए और उनको समझाया कि घबराना मत मैं फिट हूं. साथ ही साथ जिला प्रशासन पर भी सवालिया निशान उठाए हैं. इस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और उसके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई करने को भी कहा है.

फरमाइश पूरी करने के लिए प्रशासन बाध्य नहीं
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल का एक संविदा स्वास्थ्य कर्मी है जो कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव पाए जाने के बाद से जौहर यूनिवर्सिटी में एल-1 सेंटर भेजा गया है. कर्मचारी सीसीटीवी की निगरानी में है. वहां पर जो पॉजिटिव व्यक्ति हैं सभी को मैन्यू के हिसाब से भोजन दिया जाता है. साथ ही किसी की फरमाइश पूरी करने के लिए जिला प्रशासन बाध्य नहीं है.

स्वास्थ विभाग की टीम का नहीं किया सहयोग
डीएम ने साफ कहा कि जिस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया है. उस कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने शुरू से ही स्वास्थ विभाग की टीम का सहयोग नहीं किया. कर्मचारी ने पहले जानकारियां छुपाई हैं, जबकि वह खुद एक स्वास्थ्य कर्मचारी है.

कर्मचारी के खिलाफ करें कार्रवाई
वहीं जिलाधिकारी ने कहा मैंने सीएमओ से भी कहा है कि कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करें और पुलिस को भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने को कहें.

Last Updated : May 29, 2020, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details