उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण - जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के रामपुर में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कमियां मिलने पर उनको सुधारने के सख्त निर्देश दिए.

etv bharat
डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.

By

Published : Jan 15, 2020, 1:08 AM IST

रामपुर:जनपद में पिछले कई दिनों से जिलाधिकारी आंजनेय कुमार को जिला अस्पाताल से संबंधित शिकायतें मिल रही थी,जिसके बाद जिलाधिकारी ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंनेअस्पताल के इमरजेंसी रूम से लेकर रैन बसेरा, डॉक्टरों के बैठने की जगह, अस्पताल में बनीं पुलिस चौकी का निरीक्षण किया. इस दौरान जो कमियां पाई गईं उसको सुधारने के सख्त निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते जिलाधीकारी.
जिलाधिकारी अधिकारी का औचक निरीक्षण

रामपुर जिला अस्पताल में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में सबसे पहले जिला अधिकारी ने इमरजेंसी रूम का निरीक्षण किया, जहां डॉक्टर्स की ड्यूटी लगती है. उसके बाद जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में बने रैन बसेरा में जाकर चेक किया और वहां सो रहे लोगों से भी पूछा कि उनको कोई परेशानी तो नहीं है. उसके बाद अस्पताल परिसर में बनी पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में बाहरी लोगों की खड़ी गाड़ियों पर भी पुलिस पर नाराजगी दिखाई. उन्होंने कहा अस्पताल परिसर में बाहरी लोगों की गाड़ियां खड़ी क्यों है और इनको बाहर किया जाए. अस्पताल में साफ-सफाई की भी जांच की. औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के सारे गेट बंद कर अंदर अनावश्यक रूप से टहल रहे 4 युवकों को भी हिरासत में लिया जो बिना किसी कारण के अस्पताल परिसर में टहल रहे थे.

इसे भी पढ़ें:-पुलिस पर लोगों का विश्वास बढ़ाने का करेंगे प्रयास: सुजीत पांडेय

पहले भी हमने अस्पताल का निरीक्षण किया था और आज फिर निरीक्षण किया है तो पहले के मुकाबले में अब साफ सफाई बेहतर है. अस्पताल में बने रेन बसेरा का भी निरीक्षण किया, जिसमें सब सही पाया गया. कुछ कमियां थी. उसमें जिसके लिए हमने निर्देश दिए हैं. वे भी सही हो जाएंगे.
आंजनेय कुमार, डीएम,रामपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details