उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से की अपील, मस्जिद के बजाय घरों में पढ़ें नमाज - प्रशासन ने की रामपुर में घरों में नमाज पढ़ने की अपील

रामपुर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से घरों में नमाज पढ़ने की अपील की. इसके बाद मुस्लिम धर्मगुरु ने लोगों को सावधानी बरतते हुए घरों में ही नमाज पढ़ने को कहा है.

dm rampur
जिलाधिकारी

By

Published : Mar 20, 2020, 3:04 AM IST

रामपुर: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत रामपुर में भी जिलाधिकारी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की और शुक्रवार को होने वाले जुमे की नमाज में मस्जिदों में भीड़ न लगाने की अपील की. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से ज्यादा से ज्यादा बचा जा सके.

कोरोना को लेकर प्रशासन ने की घरों में नमाज पढ़ने की अपील.

इसके बाद मुफ्ती महबूब ने रामपुर की जनता से मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ने के बजाय घर में ही नमाज पढ़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भीड़ वाले इलाकों में न जाएं. एहतियात बरतते हुए आसपास की मस्जिद में ही नमाज पढ़ें. जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 2 बजे तक सभी मार्केट बंद कर दिया गया है ताकि लोग इकट्ठा होकर मार्केट में न जाएं. इस तरह के एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. लोग मस्जिद में जाने पर सिर और मुंह ढक कर जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-मैनपुरी: दो पक्षों में हुई फायरिंग, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details