रामपुर:कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. अब 17 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान शासन-प्रशासन की ओर से जरूरी सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. ऐसे में रविवार को रामपुर जिला प्रशासन ने एक मोबाइल मेडिकल वैन सेवा की शुरुआत की.
रामपुर: डीएम आंजनेय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल मेडिकल वैन को किया रवाना
लॉकडाउन में बीमार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रविवार को रामपुर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया. यह मोबाइल मेडिकल वैन गांव-गांव जाकर लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराएगी.
दरअसल, लॉकडाउन में बीमार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मोबाइल मेडिकल वैन सेवा की शुरुआत की गई है. इस वैन में एक फार्मेसिस्ट होगा, जो ग्रामीण क्षेत्रों में बीमार लोगों के लिए घर-घर दवाइयां उपलब्ध कराएगा. रविवार को जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इस मोबाइल मेडिकल वैन सेवा की शुरुआत की.
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में दवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी के लिए यह कदम उठाया गया है, जिसके लिए मोबाइल मेडिकल वैन संचालित किए जा रहे हैं. इसके अलावा हमने जानवरों के लिए भूसा बैंक भी स्थापित किए हैं.