रामपुर:जनपद में लोकसभा के उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया जारी है.रामपुर लोकसभा सीट पर23 जून को उपचुनाव होना है.फिलहाल किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की हैं. बरहाल जिला प्रशासन ने नामांकन को लेकर सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम किये हैं. भाजपा, सपा, कांग्रेस किसी भी पार्टी ने अब तक अपने प्रत्याशीयों की घोषणा नहीं की हैं. बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का ऐलान किया है. रामपुर की लोकसभा विधानसभा सीट आजम खान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी, जिस पर अब उपचुनाव होने वाला हैं.
रामपुर सपा के कद्दावर नेता आजम खान का गृह जनपद है. जहां पर आजम खान सांसद बने और उसके बाद उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा.साथ ही रामपुर की विधानसभा सीट पर वे विजई घोषित हुए. इसके बाद आजम खान ने लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. जिसके चलते रामपुर की लोकसभा सीट खाली हो गई. बरहाल अब रामपुर में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा का अगला प्रत्याशी आज़म खान के परिवार से होगा या आजम खान का करीबी होगा. भाजपा में भी कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जयाप्रदा का नाम चर्चाओं में है. इन दोनों में से भाजपा प्रत्याशी घोषित कर सकती है.