उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या मामलाः फैसले के बाद फैलायी अफवाह तो होगी एनएसए की कार्रवाई - एसपी अजय पाल शर्मा

उत्तर प्रदेश के रामपुर में जिला प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया. यह प्रेस कॉन्फ्रेस राम मंदिर और बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर की गई. प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान डीएम और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे.

रामपुर में जिला प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया.

By

Published : Nov 5, 2019, 8:32 PM IST

रामपुर: जिले में मंगलवार को जिला प्रशासन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया. यह प्रेस कॉन्फ्रेस अयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर जमीन विवाद सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर की गई. इसमें जिलाधिकारी आंजनेय कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा सहित जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया और किसी भी तरह की अफवाह या सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर ध्यान नहीं देने को कहा.

मीडिया से बातचीत करते डीएम और पुलिस अधीक्षक.


जिले में प्रशासन ने अयोध्या फैसला आने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस की. प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान डीएम आंजनेय कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही. साथ ही इस तरह के लोगों को चिन्हित कर प्रशासन को बताने के लिए भी कही. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर कोई किसी तरह की गलत अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी.


प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा अभी कुछ ही दिनों में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने वाला है. उसी के संबंध में जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी धर्मों में आपसी सौहार्द बना रहे. इसलिए सभी वर्गों के साथ अलग-अलग मीटिंग की जा रही है.


प्रशासन, पुलिस और पब्लिक के बीच में किसी तरह का कम्युनिकेशन गैप न रहे, आपस में तालमेल बना रहे, उसके लिए विचारों का आदान प्रदान किया गया. उन्होंने कहा पब्लिक का पूरा सहयोग मिल रहा है, जो भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनके खिलाफ एनएसए तक की कार्रवाई करने का विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-रामपुर: अयोध्या मामले को लेकर हुई शांति समिति की बैठक


इस दौरान डीएम आंजनेय कुमार ने कहा जो बेसिक सुरक्षा व्यवस्था है, उसमें हम मुस्तैद है. समाज के हर वर्ग के साथ हम बैठक कर रहे हैं. सबसे अपील की गई कि कोई भी हरकत ऐसी न हो, जिससे किसी वर्ग के समाज को तकलीफ हो. सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है और सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details