रामपुर: जिले में मंगलवार को जिला प्रशासन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया. यह प्रेस कॉन्फ्रेस अयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर जमीन विवाद सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर की गई. इसमें जिलाधिकारी आंजनेय कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा सहित जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया और किसी भी तरह की अफवाह या सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर ध्यान नहीं देने को कहा.
जिले में प्रशासन ने अयोध्या फैसला आने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस की. प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान डीएम आंजनेय कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही. साथ ही इस तरह के लोगों को चिन्हित कर प्रशासन को बताने के लिए भी कही. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर कोई किसी तरह की गलत अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी.
प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा अभी कुछ ही दिनों में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने वाला है. उसी के संबंध में जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी धर्मों में आपसी सौहार्द बना रहे. इसलिए सभी वर्गों के साथ अलग-अलग मीटिंग की जा रही है.