रामपुर: सपा सांसद आजम खां के पिता के नाम पर रामपुर में बने मुमताज पार्क का नाम बदल गया है. जिला प्रशासन ने अब इस पार्क का नाम बदलकर मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर कर दिया है. रामपुर से सांसद आजम खां ने पूर्ववर्ती सपा सरकार के दौरान मंत्री रहते हुए जिले में इस पार्क निर्माण कराया था. इस पार्क का नाम उन्होंने अपने पिता मुमताज खां के नाम पर मुमताज पार्क रखा था.
आजम खां के पिता के नाम पर रामपुर में बने मुमताज पार्क का नाम बदला इस बेहद खूब सूरत पार्क को लाखों रुपये की लागत से बनाया गया था. लेकिन, बाद पार्क में ताला लगाकर बंद कर दिया गया. जिसके बाद आजम खां के विरोधियों ने इस मामले की लिखित शिकायत करते हुए जिलाधिकारी से पार्क का नाम बदलने मांग की थी. शिकायत में कहा गया था कि सरकारी पैसे से बनाया गया पार्क किसी आम व्यक्ति के नाम से नहीं हो सकता. जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने मुमताज पार्क का नाम बदल कर मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क कर दिया है.
बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने की डीएम से शिकायत
रामपुर से सपा सांसद और कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खां इन दिनों अपनी पत्नी और बेटे के साथ सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खां के आवास का पता मोहल्ला टंकी नंबर 5 है. आजम खां ने अपने आवास के पास ही एक पार्क बनवाया था. इस पार्क को नगर पालिका ने बनाया गया था. आजम खां के स्वर्गीय पिता का नाम मुमताज खां था, तो आजम खां ने उस पार्क का नाम भी अपने पिता के नाम से मुमताज पार्क रखा था. जिसे लेकर भाजपा नेता आकाश सक्सेना 'हनी' ने जिलाधिकारी से लिखित में शिकायत करते हुए इस पार्क का नाम बदलने की मांग की थी.
डीएम ने क्या कहा
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार के मुताबिक, मुमताज पार्क का नाम बदलने की मांग काफी पहले से की जा रही थी. जांच करने के बाद पता चला कि पार्क गवर्नमेंट के पैसे से बनाया गया था, लेकिन उसको बंद कर दिया गया था. नगर पालिका ने इस पार्क का निर्माण कराया था. इसका नाम रखने के लिए कई लोगों के अलग-अलग नाम के प्रस्ताव हमारे पास आए. इसमें ऐसे नाम थे, जिन्होंने रामपुर में कुछ कंट्रीब्यूशन दिया है. इसके आधार पर मौलाना आजाद के नाम पर इस पार्क का नाम रखा गया, जो रामपुर के पहले सांसद थे.