रामपुरःरामपुर नवाबों के शहर के नाम से जाना और पहचाना जाता है. हालांकि अब नवाबों का राज तो रहा नहीं, लेकिन नवाबों की संपत्ति के बंटवारे को लेकर चर्चाएं जोरों शोरों पर है. अब रामपुर के आखिरी नवाब नवाब रजा अली खान की 26 अरब रुपये की संपत्ति का बंटवारा जल्द होगा. यह संपत्ति 16 वारिसों को बांटी जाएगी. जिला न्यायाधीश ने इस बंटवारे की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. 34 पन्नों में इस संपत्ति के बंटवारे का लेखा-जोखा दर्ज किया गया है.
नवाब रजा अली खान की संपत्ति पर अट्ठारह लोगों ने दावा किया था. जिसकी सुनवाई पिछले 2 साल से कोर्ट में विचाराधीन था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को रामपुर जिला जज को सौंपा था. सुप्रीम कोर्ट ने जिला जज को शरीयत के हिसाब से नवाब की संपत्ति का बंटवारा करने का निर्देश दिया है. अब जिला न्यायाधीश ने इस बंटवारे की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. जिला जज ने 34 पन्नों में संपत्ति के बंटवारे का लेखा-जोखा दर्ज किया है, जिसे पूरी कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट भेजा जाएगा.
नवाब काजिम अली खान उर्फ़ नावेद मियां के वकील संदीप सक्सेना ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 30 जुलाई 2019 को जिला जज रामपुर को पार्टीशन स्कीम तैयार करने का आदेश दिया था. संदीप सक्सेना ने बताया कि रामपुर के आखिरी नवाब नवाब रजा अली खान की प्रॉपर्टी थी 16 वारिसों में बंटनी है. मुस्लिम शरीयत के हिसाब से रामपुर जिला जज ने पार्टीशन स्कीम तैयार कर ली है.