रामपुरः रामपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला थाने पहुंच गया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस से भी धक्का-मुक्की की गई. पुलिस ने दस नामजद और 5 से 6 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जनपद रामपुर के थाना कैमरी क्षेत्र में बलजीत सिंह के कुछ पैसे हरद्वारी लाल पर बाकी थे. इस लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. विवाद बढ़ा तो पुलिस से भी धक्का-मुक्की की गई. इसमें दो सिपाही घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य़ अभियुक्त फरार है.