रामपुर: जिले के थाना अजीम नगर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना घटी है. जहां मानसिक रूप से बीमार एक विकलांग किशोरी के साथ पड़ोस के रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया. पिछले 1 साल से किशोरी के साथ युवक दुष्कर्म कर रहा था. सोमवार को किशोरी ने एक मरे हुए नवजात शिशु को जन्म दिया. उसके बाद घरवालों के पैरों तले जमीन निकल गई. तुरंत इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत इस मामले पर पड़ोसी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. बरहाल आरोपी युवक अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जिले के थाना अजीम नगर क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित समाज की मानसिक रूप से कमजोर और हाथ पैरों से विकलांग 16 साल की किशोरी से उसी के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. युवक दुष्कर्म भी पिछले 1 साल से कर रहा था. बरहाल सोमवार को किशोरी ने एक मरे हुए नवजात शिशु को जन्म दिया, जिसके बाद परिवार वाले इस घटना से दंग रह गए. किशोरी सुन और बोल भी नहीं पाती है. इसलिए परिवार वालों ने किशोरी को युवक का फोटो दिखाया तो किशोरी ने युवक को पहचान लिया. पुलिस ने इस मामले में पड़ोस के रहने वाले आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.