उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में डीएफओ ने वकीलों पर लगाया धमकाने का आरोप

यूपी के रामपुर में वकीलों की दबंगई का मामला सामने आया है, जहां डीएफओ एके कश्यप ने पांच वकीलों के ऊपर धमकाने और उन्हें कार्यालय में बंधक बनाने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत जिले के आलाधिकारियों से की है.

डीएफओ ए के कश्यप

By

Published : Nov 14, 2019, 10:44 PM IST

रामपुर: न्यायिक प्रक्रिया में अहम रोल निभाने वाले वकील ही अब कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हुए वकील और पुलिस के बीच मारपीट का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि काले कोट पहने 5 वकीलों ने डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर रामपुर के कार्यालय में घुसकर ड्यूटी पर मौजूद आईएफएस अधिकारी एके कश्यप से अभद्रता कर दी. वहीं एके कश्यप ने वकीलों पर धमकाने का भी आरोप लगाया है.

डीएफओ ए के कश्यप ने दी मामले की जानकारी.

जानिए क्या है पूरा मामला
रामपुर के बिलासपुर वन क्षेत्र में पीपली के जंगल में नहर किनारे वन विभाग के 41 पेड़ों को अवैध रूप से पोकलेन मशीन से गिरा दिया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने जेसीबी पोकलेन मशीन को सीज़ कर दिया था. यह पोकलेन मशीन कथित तौर पर एक दबंग ठेकेदार की थी, जिसमें मशीन सीज़ न किए जाने के लिए डीएफओ रामपुर पर जमकर दबाव बनाया, लेकिन उन्होंने एक न सुनी और मशीन सीज़ कर के स्थानीय ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में उसके घर पर खड़ी कर दी थी. साथ ही ठेकेदार ऊधम सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना मिलक थाने में मुकद्दमा भी दर्ज कराया था.

डीएफओ को ऑफिस में बनाया बंधक
सीज की गई जेसीबी पोकलेन मशीन को लाने के लिए दबंग ठेकेदार ने कुछ वकीलों को ठेका दे दिया, इस मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार की तारीख डीएफओ रामपुर के कार्यालय में नियत थी. डीएफओ रामपुर अपने कार्यालय में बैठे सरकारी काम में जुटे थे तभी 5 वकील कार्यालय में आ गए और फिर तथाकथित वकीलों ने डीएफओ रामपुर के साथ जमकर अभद्रता कर डाली और जबरदस्ती डीएफओ को कार्यालय में बंधक बना लिया. इस सारी घटना की सूचना डीएफओ ने उच्च अधिकारियों को डीएम सहित एसपी रामपुर को दे दी है.

पढ़ें:आजम खां के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, यह है पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details