रामपुरः रामपुर में हो रहे लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने स्वार विधानसभा के मसवासी व चमरोआ विधानसभा के मुरसेना में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.कहा कि यह पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो चुकी है. यह एक डूबता हुआ जहाज है. दावा किया आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव में कमल का फूल खिल रहा है.
अग्निपथ योजना को लेकर उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहूंगा किसी के बहकावे में न आएं नौजवान. जब कार्रवाई होगी तब न तो आजम खान और न ही अखिलेश यादव किसी से मिलने जाएंगे. आपका परिवार कठिनाइयों में आ जाएगा. कहा कि हम इस उपचुनाव में यहां पर कमल खिला कर पीएम मोदी जी के नेतृत्व की केंद्र सरकार को और मजबूत करने का काम करेंगे.
रामपुर में यह बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य. उन्होंने कहा कि सपा डूबता हुआ जहाज है. इस पार्टी को वोट देने का मतलब है अपने वोटों को बर्बाद करना इसलिए रामपुर की जनता से मेरी अपील है कि भारतीय जनता पार्टी के चुनाव निशान कमल के फूल को वोट दें. इससे भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का अंत होगा. सही मायने में सुशासन आएगा.
अग्निपथ योजना को लेकर उन्होंने कहा कि 20 तारीख से थल सेना और 24 तारीख से वायु सेना की भर्ती शुरू होने जा रही है. विपक्षी दल मुद्दाविहीन हैं. वे हमारे देश के भोले-भाले बच्चों को बरगलाकर राष्ट्रीय व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. इसे लेकर कहीं कोई विरोध नहीं है.
यूपी में दंगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो पसमांदा मुस्लिम भाई हैं, उनके कंधे पर बंदूक रखकर अपनी राजनीति करने वालों से कहना चाहता हूं कि अब सब शांत है, आप मोहरा बनाने की कोशिश न करें. जो भी गड़बड़ करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, फिर न तो आजम मिलने जाएंगे और न ही अखिलेश यादव. परिवार कठिनाइयों में आ जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप