रामपुर:जिले में आयोजित अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन में शनिवार को यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे. जहां उन्होंने सम्मेलन में आए हुए लोगों को केंद्र सरकार और यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. आगे कहा कि इन योजनाओंं के लाभ में किसी तरह का कोई भेदभाव किसी भी धर्म के साथ नहीं किया जाएगा. वहीं, उन्होंने आजम खान पर निशाना साधते कहा कि उन्होंने सिर्फ पसमांदा समाज का खून चूसने का काम किया है.
गौरतलब है कि रामपुर समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. आजम खान को भड़काऊ भाषण में सजा होने के बाद रामपुर में उप चुनाव का माहौल बना हुआ है. इसी उपचुनाव के लिए भाजपा ने मुस्लिमों की तरफ रूख करते हुए रामपुर को चुना है. रामपुर में भाजपा का बड़ा मुस्लिम चेहरा मुख्तार अब्बास नकवी है. मुख्तार अब्बास नकवी को रामपुर की जनता ने अपना समर्थन देते हुए लोकसभा की कुर्सी तक पहुंचाया था. महात्मा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली की अगुवाई में अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए. सम्मेलन में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी एवं सरदार बलदेव सिंह ओलख मौजूद रहें.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको एक उदाहरण देना चाहता हूं. हम सब लोगों के घर में जब भी कोई फंक्शन होता है लोगों की जमात बैठती है. हम लोग सम्मान के स्वरूप मेहमानों के लिए बिरयानी बनाते हैं. बिरयानी के लिए हमारे भाई लोग बाजार जाकर मसाले लेकर आते है. इन मसालों में तेजपत्ता भी होता है. जिसकों स्वाद के लिए बिरयानी में डाला जाता है. बिरयानी बनने के बाद सब लोग बाकी मसाले को खा लेते है, लेकिन तेजपत्ता को बिरयानी में से सबसे पहले निकालकर फेंकते हैं.