उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, उपचुनाव के बाद रामपुर गुंडई नहीं वायलिन के लिए जाना जाएगा - रामपुर विधानसभा उपचुनाव

सपा नेता आजम खान की सदस्यता जाने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. मंगलवार को यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक प्रचार के लिए पहुंचे (Deputy CM Brajesh Pathak in Rampur). सभा में उन्होंने दावा किया कि रामपुर पहले गुंडई और अराजकता के लिए जाना जाता था अब वायलिन और संगीत के लिए पूरी दुनिया में जाना जाएगा

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 29, 2022, 8:08 PM IST

रामपुर : रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के लिए प्रचार करने मंगलवार को यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रामपुर पहुंचे. ब्रजेश पाठक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया और रामपुर को उद्योग नगरी के रूप में विकसित करने का प्लान बताया.

मंगलवार को रामपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दावा किया कि रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं. सभी जाति धर्म समुदाय के लोग दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर इस बार रामपुर की छवि बदलने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कमल को खिलाने में जुटे हैं.इसमें सर्व समाज का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त है.
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी शासन के दौरान कानून तोड़ने वाला अब कोई दिखेगा तो हम ऐसी कार्रवाई करेंगे, उसकी पुश्ते याद करेंगी. सपा नेता आजम खान ने कहा था कि उनको हिंदुस्तान से निकाला जा सकता है. आजम के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजेश पाठक ने कहा अब उनके पेट में क्या-क्या है आप उन्हीं से पूछो. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से पीएम मोदी की तुलना रावण से करने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा इन लोगों की मति भ्रष्ट हो गई है. उन्होंने कहा कि देश के एक-एक व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी संविधान के तहत मुख्यधारा में लाना चाहती है. यूपी में हम एक-एक व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं. बृजेश पाठक ने दावा किया कि बीजेपी मैनपुरी सहित सभी सीटों पर लंबे मार्जिन से जीत रही है.

निकाय चुनाव में मुस्लिम को क्या टिकट दिया जाएगा ? इस सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा भैया जीतेंगे तो टिकट देंगे. लोकतंत्र में इंपोर्टेंट है जीत, जीतने की गारंटी दिखाओ. जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा आजम खान की सियासत खत्म करने की कोशिश कर रही है तो उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी के खिलाफ काम नहीं करती है. भारतीय जनता पार्टी सुचिता के साथ जनकल्याण कार्यक्रमों के जरिए आम जनता के लिए काम करती है. हम गरीब लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा रामपुर जाना जाता था अपराध के लिए रामपुर गुंडई के लिए जाना जाता था. अराजकता के लिए अब रामपुर वायलिन की संगीत के लिए दुनिया भर में जाना जाएगा.

पढ़ें : जनसभा के दौरान आजम खान को बताया झूठा तो भड़क गए, कहा ये....

ABOUT THE AUTHOR

...view details