उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव पर है रामपुर जिला प्रशासन की कड़ी नजर - रामपुर पंचायत चुनाव समाचार

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने वाला है. 2015 में हुए पंचायत चुनाव में रामपुर में वार्डों की संख्या, ग्राम पंचायतों की संख्या और कितने बीडीसी मेंबरों की संख्या की अपेक्षा मौजूदा हालात में के आंकड़े जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट-

ग्राउंड रिपोर्ट.
ग्राउंड रिपोर्ट.

By

Published : Jan 27, 2021, 9:11 AM IST

रामपुर: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द होने वाले हैं. हालांकि अभी निर्वाचन आयोग ने इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन इसके जल्द होने की उम्मीद है. हालांकि प्रधानों, बीडीसी मेंबर, जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया है और प्रत्याशी भी अब जनता के बीच जा रहे हैं और उनसे बातचीत कर अपने लिए वोटों की अपील कर रहे हैं. इस चुनाव पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां भी कर ली हैं.

रामपुर की डेमोग्राफिक रिपोर्ट.

ये है जनपद रामपुर में पंचायत चुनाव की स्थिति, यहां के वोटरों की संख्या, वार्डों की संख्या, ग्राम पंचायतों की संख्या और कितने बीडीसी मेंबरों की संख्या-

बीडीसी मेंबरों की संख्या.
जिला पंचायत सदस्यों की संख्या.
ग्राम पंचायतों की संख्या.
ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या.


बात करें रामपुर में मतदाताओं की तो जिले में कुल 12,83,552 मतदाता हैं.

अब हम आपको 2015 में 684 ग्राम पंचायतों में आरक्षित सीटों के आंकड़े बताते हैं-

आरक्षित सीटों के आंकड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details