रामपुरः जिला कलेक्ट्रेट परिसर में वकील पर कई लोगों द्वारा लोहे की रॉड से हमला करने का मामला सामने आया है. हमले में वकील बुरी तरह से घायल हो गए. चीख-पुकार मचने पर आसपास के वकील जमा हो गए. कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों ने हमलावर आरोपी को पकड़ लिया. वहीं सभी वकीलों ने इकट्ठा होकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. वहीं एसपी ने एफआईआर दर्ज कराने का आश्वासन दिया है.
जमीन को लेकर था विवाद
जिला कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता स्वराज सिंह प्रैक्टिस करते हैं. उनका एक जमीन को लेकर रामबहादुर से कुछ विवाद चल रहा था, जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसी बात को लेकर शनिवार को अधिवक्ता अपने चेम्बर से कोर्ट जा रहे थे, तभी रास्ते में कोर्ट परिसर के बाहर ही राम बहादुर और उसकी पत्नी सहित चार लोगों ने अधिवक्ता स्वराज सिंह पर हमला कर दिया. हमले में स्वराज सिंह बुरी तरह घायल हो गए. हमले को देखते हुए चीख पुकार मची तो न्यायालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी राम बहादुर को पकड़कर सिविल लाइंस थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया.