कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, 7 के खिलाफ FIR दर्ज
रामपुर में टांडा थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मोतिउर रहमान खान पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कांग्रेस नेता गंभीर रूप से घायल हो गए.
रामपुरः जिले के थाना टांडा क्षेत्र में पुरानी रंजिश और चुनावी रंजिश के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मोतिउर रहमान खान (बबलू) पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में कांग्रेस नेता बुरी तरह घायल हो गए. जिनको आस-पास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. हालत नाजुक देख उनको उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया. मामले में कांग्रेस नेता के भाई की ओर से 7 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है. इसमें शौकत, दानिश, जुनैद, राहत, इरफान, और बबलू शामिल हैं. बरहाल इसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.