उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: कुएं में मिले दो दोस्तों के शव, जांच में जुटी पुलिस - रामपुर में थाना पटवाई क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के रामपुर में थाना पटवाई क्षेत्र में कुएं में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों शनिवार शाम से लापता थे. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

etv bharat
कुए के अंदर से मिले दो दोस्तों के शव.

By

Published : Jan 27, 2020, 2:07 AM IST

रामपुर: जिले के थाना पटवाई क्षेत्र में कुएं में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों युवक दोस्त बताए जा रहे हैं. दोनों शनिवार शाम से लापता थे. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पहुंचे और शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. अब इस मामले में पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी में है.

जानकारी देते एसपी.

रामपुर थाना पटवाई क्षेत्र के बकैनिया गांव निवासी पूरन सिंह का बेटा जगत सिंह और उसका दोस्त हरबंस सिंह दोनों शनिवार शाम 5 बजे घर से निकले थे. उसके बाद ये दोनों जब घर नहीं आए तो इनकी तलाश शुरू हुई. खोजबीन के दौरान परिजनों को गांव के ही कुएं के बाहर जगत सिंह के कपड़े पड़े दिखाई दिए, जिसके बाद परिजनों ने कुएं में देखा तो दोनों युवकों के शव मिले.

ये भी पढ़ें- रामपुर: कैबिनेट मंत्री ने गरीबों को आवास के दिये प्रमाण पत्र

परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेजा.

बेटा जगत सिंह और दूसरा जो उसका दोस्त हरबंस सिंह दोनों कल शाम बाहर गए थे और यह जब घर नहीं आए तो हमने सोचा कि चाचा के यहां रुक गए होगें, लेकिन वहां भी नहीं थे. तब हमने तलाश करना शुरू किया. गांव में ही कुएं के बाहर कपड़े देखें, तब कुएं में देखा तो दोनों के शव मिले.
-पूरन सिंह, मृतक के पिता

थाना पटवाई क्षेत्र में खेत में एक कुआं है. कुएं के अंदर से युवकों के शव मिले हैं. घटनास्थल पर जांच की जा रही है और इस मामले के खुलासे के लिए यहां पर टीम लगा दी गई है.
-सन्तोष कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details