रामपुर: जिले में अपहरण के बाद फिरौती नहीं मिलने पर एक बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. शनिवार सुबह बच्चे का शव रामपुर के पीपली वन में मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला-
संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र के हल्लू सराय मोहल्ले के रहने वाले सुरजीत कुमार जो पवासा ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं, उनके कक्षा चार में पढ़ने वाले 10 वर्षीय पुत्र युवराज का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. जिसे छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने 8 लाख रूपये की फिरौती मांग की थी. जो पूरी ना होने पर बदमाशों ने मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को रामपुर जिले के थाना मिलक खानम के पीपलीवन में फेक दिया.
इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस पूछताछ में बच्चे की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया. आरोपी की निशानदेही पर बच्चे के शव को रामपुर के पीपली वन से बरामद लिया.