रामपुर:जनपद के थाना बिलासपुर क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक पिता पर उसकी ही अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. बेटी के अनुसार पिता उसके साथ अश्लील हरकतें करता था और उसका शारीरिक शोषण करता था. जिससे तंग आकर पीड़िता ने पुलिस के समक्ष पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई और पिता के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
मामला रामपुर की कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र का है. जहां एक किशोरी ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म करने और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. जिस पर उसकी तहरीर पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने उसके आरोपी पिता के खिलाफ एफआईआर लिख कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.