रामपुर:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खान की सलामती और रिहाई के लिए उनके एक हिन्दू समर्थक दलित युवक ने रोजा रखा. पेशे से अधिवक्ता विक्की राज ने अलविदा के दिन रोजा रख सपा नेता आजम खान की रिहाई के लिए प्रार्थना की और कहा कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. रमजान में अल्लाह अपने रोजेदारों पर नेमत बरसाता है. रोजेदारों की हर दुआ कुबूल कर उनकी हर मुराद पूरी करता है. इसी उम्मीद से उन्होंने भी रोजा रखा और दुआ मांगी कि अल्लाह उनके सरपरस्त आजम खान, जो इस वक्त बेशुमार परेशानियों से घिरे हुए हैं उनकी सारी परेशानी खत्म करे. इस दौरान विक्की ने अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ अलविदा का रोजा खोला और इफ्तार किया.
उन्होंने आगे कहा कि आजम खान इस समय कोरोना पॉजिटिव हैं. उनको इस बीमारी से निजात मिले और उन्हें सही सलामत रिहाई कर दिया जाए, इसके लिए उन्होंने दुआ मांगी है. साथ ही विक्की ने कहा कि रामपुर गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. यहां सभी धर्म के लोग चाहे वो मुस्लिम हो, हिंदू हो या फिर सिख हो सभी मिलजुल कर हर त्योहार को मनाते हैं.