उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता आजम खान की रिहाई के लिए दलित युवक ने रखा रोजा, कही ये बड़ी बात... - अलविदा का रोजा

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खान की सलामती और रिहाई के लिए उनके एक हिन्दू समर्थक दलित युवक ने रोजा रखा. पेशे से अधिवक्ता विक्की राज ने अलविदा के दिन रोजा रख सपा नेता आजम खान की रिहाई के लिए प्रार्थना की और कहा कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. रमजान में अल्लाह अपने रोजेदारों पर नेमत बरसाता है.

Rampur latest news  etv bharat up news  Samajwadi Party  Samajwadi Party leader  Samajwadi Party leader Azam Khan  दलित युवक ने रखा रोजा  आजम खान की सलामती  आजम खान की रिहाई  दलित युवक ने रखा रोजा  सांसद आजम खान  समाजवादी पार्टी  अलविदा का रोजा  दलित युवक ने रखा रोजा
Rampur latest news etv bharat up news Samajwadi Party Samajwadi Party leader Samajwadi Party leader Azam Khan दलित युवक ने रखा रोजा आजम खान की सलामती आजम खान की रिहाई दलित युवक ने रखा रोजा सांसद आजम खान समाजवादी पार्टी अलविदा का रोजा दलित युवक ने रखा रोजा

By

Published : Apr 30, 2022, 10:55 AM IST

रामपुर:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खान की सलामती और रिहाई के लिए उनके एक हिन्दू समर्थक दलित युवक ने रोजा रखा. पेशे से अधिवक्ता विक्की राज ने अलविदा के दिन रोजा रख सपा नेता आजम खान की रिहाई के लिए प्रार्थना की और कहा कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. रमजान में अल्लाह अपने रोजेदारों पर नेमत बरसाता है. रोजेदारों की हर दुआ कुबूल कर उनकी हर मुराद पूरी करता है. इसी उम्मीद से उन्होंने भी रोजा रखा और दुआ मांगी कि अल्लाह उनके सरपरस्त आजम खान, जो इस वक्त बेशुमार परेशानियों से घिरे हुए हैं उनकी सारी परेशानी खत्म करे. इस दौरान विक्की ने अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ अलविदा का रोजा खोला और इफ्तार किया.

उन्होंने आगे कहा कि आजम खान इस समय कोरोना पॉजिटिव हैं. उनको इस बीमारी से निजात मिले और उन्हें सही सलामत रिहाई कर दिया जाए, इसके लिए उन्होंने दुआ मांगी है. साथ ही विक्की ने कहा कि रामपुर गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. यहां सभी धर्म के लोग चाहे वो मुस्लिम हो, हिंदू हो या फिर सिख हो सभी मिलजुल कर हर त्योहार को मनाते हैं.

दलित युवक ने रखा रोजा

इसे भी पढ़ें - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और मंत्री बलदेव सिंह औलख चंदौली दौरे पर, ये है कार्यक्रम

वहीं, अधिवक्ता विक्की ने कहा कि वे दलित समाज से आते हैं. उन्होंने पिछले साल भी अलविदा का रोजा रख आजम खान की रिहाई के लिए दुआ मांगी थी और इस बार भी उन्होंने दुआ मांगी है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि रमजान में अल्लाह अपने रोजेदारों पर नेमत बरसाता है. इस महीने में अलविदा का रोजा काफी महत्व रखता है, इसलिए उन्होंने अलविदा का रोजा रखकर अल्लाह से आजम खान की रिहाई के लिए दुआ मांगी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details