रामपुर सीआरपीएफ कैंप में जवान के खुदकुशी करने की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह रामपुर : सीआरपीएफ कैंप रामपुर में ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान सुकुमार विश्वास ने देर रात आत्महत्या क्यों की, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. जवान के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है. जवान का परिवार कोलकाता में रहता है. पुलिस का मानना है कि परिवार वालों के आने पर आत्महत्या का कारण पता चल सकता है.
ये भी पढ़ेंः आगरा में युवती ने अपने बर्थ-डे पर की खुदकुशी, परिजनों ने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने से किया था मना
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के सीआरपीएफ कैंप में तैनात कोलकाता निवासी जवान सुकुमार विश्वास बटालियन नंबर 239 में था. सुकुमार विश्वास की ड्यूटी सीआरपीएफ के अंदर बने शस्त्र भंडार में थी. शनिवार की देर रात करीब 3:30 बजे ड्यूटी पर तैनात रहते हुए सुकुमार विश्वास ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली. सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा तब तक जवान की मौत हो चुकी थी. शव को तुरंत जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में डॉक्टर की बेटी से सामूहिक दुष्कर्म, कई जगह नोचा, दाेस्ताें ने ही की दरिंदगी
घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया एसके विश्वास संतरी ग्रुप में था, जिसकी रात में 3:00 से 6:00 बजे तक की ड्यूटी थी. 6:00 बजे जब उसकी बदली वाला कॉन्स्टेबल पहुंचा तो उसने देखा सुकुमार विश्वास की वहां डेड बॉडी पड़ी हुई है. यह आत्महत्या का मामला है. उसके पास जो इंसास राइफल थी, उसी से उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. कोलकाता में उसका परिवार रहता है. उसके परिवार को सूचना दे दी गई है. परिवार वाले अभी आत्महत्या की कोई वजह नहीं बता रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे सहित पांच शूटर पर डीजीपी ने बढ़ाया इनाम